Google India’s FY24 Revenue: गूगल इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 के नतीजे जारी किए. मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष (FY24) में कंपनी का राजस्व साल-दर-साल (YoY) 26% बढ़कर 5,921.1 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष यानी FY23 में गूगल इंडिया का राजस्व 4,700 करोड़ रुपये था.

कंपनी के राजस्व में यह वृद्धि भारत में डिजिटल विज्ञापन में मजबूत वृद्धि, डिजिटल अपनाने में वृद्धि और देश में टेक दिग्गज के एंटरप्राइज उत्पादों की बिक्री में उछाल के कारण हुई है.

कंपनी के इन राजस्व आंकड़ों में बंद परिचालन से 1,176 करोड़ रुपये की आय शामिल नहीं है.

Google India’s FY24 Revenue: परिचालन से राजस्व 22% बढ़कर 5,518 करोड़ रुपये हो गया

अगर इसे शामिल किया जाए तो कंपनी का कुल राजस्व 7,097 करोड़ रुपये होता, जो पिछले साल के 9,470 करोड़ रुपये से 25% कम है. कंपनी ने अपनी ताजा फाइलिंग में यह जानकारी दी है.

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का परिचालन से राजस्व 22.5% बढ़कर 5,518.1 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2023 में यह 4,504.7 करोड़ रुपये था.

शुद्ध लाभ 6% बढ़कर 1,424.9 करोड़ रुपये हो गया

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,342.5 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 6% बढ़कर 1,424.9 करोड़ रुपये हो गया. चालू परिचालन से कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2023 में 811.3 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 60% बढ़कर 1,294.4 करोड़ रुपये हो गया. इस बीच, बंद परिचालन से शुद्ध लाभ 76% घटकर 130.5 करोड़ रुपये रह गया.