दिल्ली। मशहूर टेक जायंट Google ने Pixel 5 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए गूगल पिक्सल 4 का अपग्रेडेड वर्जन है।
Pixel 5 में क्वॉलकॉम में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में वायरलेस चार्जिंग, डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा। Google Pixel 5 की शुरुआती कीमत 699 डालर यानि करीब 51,400 रुपये है, जबकि Google Pixel 4a 5G की शुरुआती कीमत 499 डालर यानि करीब 37,000 रुपये है। दोनों फोन के 5जी वैरियंट की बिक्री ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, जापान, ताईवान, ब्रिटेन और अमेरिका में ही होगी।
Pixel 5 में 6 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। फोन में पंचहोल कैमरा दिया गया है। इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इसमें 4080mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 5 जी का भी सपोर्ट है। Pixel 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरे का मेगापिक्सल 12.2 है। जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।