दिल्ली. गूगल ने अपने उत्पादों की रेंज को बढ़ाते हुए भारतीय बाजार के लिए स्मार्ट स्पीकर्स की रेंज को उतारा है. कंपनी ने अब इस मार्केट में भी दबदबा बनाने का प्लान बनाया है.
कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट गूगल नेस्ट मिनी स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि ये मिनी स्मार्ट स्पीकर इसी साल अक्टूबर में पिक्सल 4 सीरीज के साथ कंपनी ने लॉन्च किया था. इन स्पीकर्स की भारत में कीमत 4,499 रुपये है और इसकी बिक्री कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिये करेगी.
गूगल नेस्ट मिनी में नया पावर कनेक्टर पोर्ट और केबल दिया गया है. इसका बाकी का डिजाइन पुराने गूगल होम मिनी जैसा ही है. इन स्पीकर्स की बॉडी फैब्रिक की बनाई गई है. इसमें यूट्यूब म्यूजिक, स्पॉटीफाई, गाना, जियोसावन और विंक म्यूजिक का सपोर्ट है. गूगल नेस्ट मिनी का मुकाबला अमेजन इको डॉट से माना जा रहा है.