दिल्ली. गूगल ने लांच कर दिया है अपना वीडियो स्ट्रीमिंग एप यूट्यूब गो. इसकी खास बात ये है कि आफलाइऩ व्यू भी इसमें आप अपने पसंदीदा गाने, वीडियो या मल्टीमीडिया का कर सकते हैं.
दुनिया के 130 देशों के यूजर्स के लिए इस ऐप को लांच कर दिया गया है. गूगल का मकसद आफलाइन व्यूअर्स की संख्या को देखते हुए उन तक अपनी पहुंच बनाना और उनको इस सुविधा से लैस करना है. इस एप की खास बात ये है कि अगर आपके साथ कनेक्टिविटी का इश्यू आता है जो कि भारत जैसे देश में बेहद आम बात है तब भी आपकी वीडियो क्वालिटी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
आप हाई क्वालिटी में ही वीडियो, गाने या कुछ भी स्ट्रीम कर सकेंगे. यूट्यूब गो में होम स्क्रीन पर सिर्फ औऱ सिर्फ एक स्वैप बर से कंटेट को पर्सनलाइज्ड कर सकेंगे और आपका फेवरेट चैनल कोई भी नये वीडियो ऐड करता है तो आपके पास तुरंत उसका अलर्ट आ जाएगा. इसके साथ ही गूगल ने अपने यूजर्स को एक औऱ सुविधा इस ऐप के जरिए दी है जिसमें यूजर्स एक ही बार में मल्टीपल वीडियोज शेयर कर सकते हैं. आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसका साइज 10 एमबी के आसपास है. इसलिए ये आपका ज्यादा स्पेस भी नहीं लेता है. तो आप भी आफलाइन व्यूइंग करना चाहते हैं क्वालिटी वीडियोज के साथ तो यूट्यूब गो आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.