Google New Ai Feature: गूगल ने अपने लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट के साथ एक नया AI फीचर लॉन्च किया है जो अब स्मार्टफोन यूज़र्स को रियल-टाइम में मदद करेगा. इस फीचर की खास बात यह है कि यूज़र बिना इंटरनेट ब्राउज़ किए, सीधे फोन पर बोलकर किसी भी जानकारी को जान सकते हैं.
गूगल ने इस फीचर को “AI टॉक असिस्टेंट” नाम दिया है. यह फीचर फिलहाल चुनिंदा पिक्सल और एंड्रॉयड 15 बीटा यूज़र्स को दिया गया है. उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में यह सभी स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध होगा.
Also Read This: शेयर बाजार में मुनाफे का सुनहरा मौका, इन 10 लार्ज-कैप शेयरों में तेजी की संभावना

कैसे करेगा काम? (Google New Ai Feature)
यूज़र को बस “Hey Google” बोलकर अपना सवाल पूछना होगा. जैसे – “अगले हफ्ते दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?” या “दही से स्किन के लिए क्या फायदे हैं?”. AI टॉक असिस्टेंट तुरंत जवाब देगा, वो भी बिना ऐप खोले.
ALso Read This: ब्रह्मोस मिसाइल से जुड़ी इस कंपनी ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 5 साल में दिया 9600% से भी ज़्यादा रिटर्न
क्यों है ये खास? (Google New Ai Feature)
- इंटरनेट पर सर्च की ज़रूरत नहीं
- कम डेटा में तेज़ जवाब
- बुजुर्ग और टेक से दूर लोगों के लिए आसान
गूगल का कहना है कि यह फीचर खासतौर पर भारत जैसे देशों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जहां लोग तेजी से डिजिटल तो हो रहे हैं, लेकिन तकनीक से अभी भी थोड़े दूरी पर हैं.
क्या बोले एक्सपर्ट? (Google New Ai Feature)
टेक विशेषज्ञों का मानना है कि गूगल का यह कदम AI को हर आम आदमी तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा बदलाव ला सकता है. इससे डिजिटल इंडिया अभियान को भी मजबूती मिलेगी.
Also Read This: RBI Annual Review Meeting: सरकार को 3 लाख करोड़ रुपये तक का डिविडेंड देने की संभावना, पिछले साल 50 गुना ज्यादा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें