गुपचुप का नाम लेते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. चाहे दिन हो या रात, छोटे बच्चे हों या कोई बड़ा हर कली गुपचुप का इतना दीवाना होता है कि कभी भी इसे खाने के लिए ready रहता है. गुपचुप एक ऐसा स्ट्रीट फूड है जो इंडिया में हर जगह मिल जाएगा और सभी जगह के लोग इसे चाव से खाते हैं. गुपचुप को सभी जगह अलग- अलग नाम से पुकारा जाता है. गोलगप्पे को पुचका, गुपचुप, पानी के पताशे, पानीपुरी, फुल्की और फुचका नाम से जाना जाता है.

नाम चाहे इसके जो भी हों लेकिन पूरे देश में नुक्कड़ से लेकर रेस्तरां तक में लोग इन्हें बड़े चाव से खाते हैं. गलियों में गोलगप्पे बेचने वाले आते ही बच्चों की लाइन लग जाती है. कोई मीठे गोलगप्पे खाना पसंद करता है तो कई नमकीन. आज हम गुपचुप की इतनी बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि भारतीय स्ट्रीट फूड पानी पूरी यानी गोलगप्पों पर सर्च इंजन गूगल ने आज खास डूडल बनाया है. गूगल डूडल में एक एनिमेटेड गेम खेलने को मिल रहा है.


गूगल ने डूडल में बनाना एनिमेटेड पानी पूरी गेम
वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने को लेकर गूगल ने आज खास डूडल बनाकर दक्षिण एशियाई स्ट्रीट फूड ‘पानी पूरी’ को सेलिब्रेट किया है. गूगल ने गोलगप्पे के शौकीनों के लिए एनिमेटेड गेम बनाया. जिसमें अलग-अलग फ्लेवर की पानी पूरी हैं. गूगल डूडल पर क्लिक करते ही आपके सामने 2 ऑप्शन दिखेंगे. एक ‘Timed’ और दूसरा ‘Relaxed’। किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यह गेम शुरू हो जाएगा. इसमें आपको सामने ढेरों फ्लेवर के गोल-गप्पे नजर आएंगे. जिस गोलगप्पे की इमोजी गूगल आपको दिखाएगा. आपको बस उस पर क्लिक करके स्कोर बनाते जाना है.


गोलगप्पे का वर्ल्ड रिकॉर्ड किस रेस्टोरेंट के नाम
गूगल ने गोलगप्पे यानी पानी पुरी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी जानकारी दी है. गूगल के मुताबिक साल 2015 में मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित एक रेस्टोरेंट को गोलगप्पों के अलग-अलग फ्लेवर पानी के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया गया है. इंदौर स्थित रेस्टोरेंट ने पानी पुरी सर्व करते हुए इसके फ्लेवर वाले पानी के 51 ऑप्शन रखे थे.