शब्बीर अहमद, भोपाल। गूगल के मैनेजर को बंधक बनाकर जबरिया शादी का मामला सामने आया है। मामले में मैनेजर गणेश की शिकायत पर युवती के परिवार के खिलाफ अपराध कायम कर लिया गया है। पुलिस ने युवती, पिता कमलेश सिंह, भाई शैलेष सिंह, जीजा विजेंदर कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मैनेजर गणेश ने नशीली दवा खिलाकर जबरिया शादी करने का आरोप लगाया है। बदनाम करने की धमकी देकर 50 लाख की अड़ीबाजी करने का भी आरोप लगाया है। बताया जाता है कि युवती ने गणेश के साथ पढ़ाई की थी। पीड़ित गणेश बेंगलुरु में गूगल कंपनी में मैनेजर है।

भोपाल के रहने वाले भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) शिलांग के क्लासमेट्स के बीच प्यार, शादी और धोखे का मामला सामने आया है। दोनों 7 साल तक लिव इन रिलेशन में रहे। कोर्ट मैरिज भी कर ली। इस बीच लड़का गूगल इंडिया में मैनेजर हो गया। फिर युवक ने बेंगलुरु में दूसरी लड़की से शादी कर ली। इसके बाद भोपाल आकर अपनी क्लासमेट रही लड़की से भी शादी कर ली। अब दोनों ओर से मामला थाने पहुंच गया है।

लड़की ने बेंगलुरु के थाने, तो लड़के ने भोपाल के कमला नगर थाने में केस दर्ज कराया है। लड़के का कहना कि उसकी बिहार प्रदेश में पकड़ौआ बियाह की तर्ज पर जबरन शादी करा दी गई।

कमला नगर थाना प्रभारी अनिल बाजपेई ने बताया कि हमने फरियादी गणेश शंकर की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरियादी ने शिकायत की थी कि उसे धोखे में रखकर भोपाल बुलाया गया और फिर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी जबरदस्ती शादी करा दी गई। इस दौरान उसकी कुछ फोटो भी ले ली गई, जिसके आधार पर उससे 40 लाख रुपए की मांग की जा रही है। पुलिस ने 294, 323, 342, 384, 506, 34 ipc के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी पारूल उर्फ सुजाता, उसके पिता कमलेश सिंह, भाई शैवेष सिंह, जीजा विजेंदर कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus