Google Maps Incorrect Directions Case: गूगल मैप के Side Effect वाली खबरें लगातार आती रहती है। गूगल मैप पर आंख मूंदकर भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। कई इस तरह की खबरें आ चुकी हैं जहां गूगल मैप पर भरोसा करके लोग गलत जगह पहुंच जाते हैं। कुछ इसी तरह का मामला झारखंड के धनबाद निवासी बंगाली कपल (Bengali couple) के साथ हुआ है। यहां गूगल मैप की डायरेक्शन पर भरोसा करना पश्चिम बंगाल में एक दंपती को भारी पड़ गया। दंपती ने शॉर्टकट के चक्कर में गगूल मैप से मदद ली। हालांकि गूगल मैप ने दोनों को घर की जगह जंगल में पहुंचा दिया। जंगल में कीचड़ वाले रास्ते पर उनकी थार कार जंगल में फंस गई और इंजन गर्म होने से उसमें आग लग गई। बंगाली दंपती की आंखों के सामने उनकी Thar Car राख में तब्दील हो गई।
कार मालिक देवज्योति मुखर्जी ने बताया कि वे अपनी पत्नी दोयेल मुखर्जी के साथ धनबाद से बांकुड़ा जा रहे थे। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर रानीगंज के पास भारी जाम लगा हुआ था। जाम से बचने के लिए उन्होंने गूगल मैप को देखते हुए दुर्गापुर होते हुए एक वैकल्पिक मार्ग अपनाया। शुरुआत में रास्ता सामान्य लगा, लेकिन कुछ ही देर में वे एक सुनसान जंगल क्षेत्र में पहुंच गए।
दंपती को लगा कि यह कोई शॉर्टकट मार्ग होगा। हालांकि आगे जाकर रास्ता एक तालाब के पास समाप्त हो गया। वापस लौटने की कोशिश में कार का एक पहिया गड्ढे में फंस गया। दोयेल मुखर्जी के अनुसार, थार जैसी मजबूत गाड़ी होने के कारण उन्हें उम्मीद थी कि वाहन आसानी से निकल आएगा। इसी दौरान बार-बार एक्सीलरेटर देने से कार के नीचे से तेल रिसने लगा और इंजन अत्यधिक गर्म हो गया। कुछ ही पलों में कार से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई. स्थिति को भांपते हुए दोनों ने तुरंत कार से उतरकर अपनी जान बचाई। जंगल और सुनसान इलाके में होने के कारण सर्द रात में काफी देर तक मदद के लिए आवाज लगाने के बावजूद कोई आसपास नहीं मिला।
इस तरह जंगल में बची जान
कुछ समय बाद पास स्थित एक निजी कारखाने के सुरक्षाकर्मियों की नजर जलती कार पर पड़ी। उन्होंने दंपती को कारखाने के अंदर सुरक्षित स्थान पर जगह दी और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर कांकसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सुरक्षित थाने ले जाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये की थार कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
खाई में कार के गिरने का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि पिछले दिनों गूगल मैप पर भरोसा करके खाई में कार के गिरने का वीडियो सामने आया था। मुंबई के नवी मुंबई इलाके में शुक्रवार (25 जुलाई 2025) सुबह एक महिला की कार गूगल मैप्स के निर्देशों का पालन करते हुए खाई में गिर गई थी। दरअसल महिला को बेलापुर से उरवे जाना था, लेकिन गूगल मैप्स ने उसे बाय ब्रिज के नीचे एक वैकल्पिक रास्ते पर मोड़ दिया, जो ध्रुवतारा जेट्टी की ओर जाता है। जानकारी के अनुसार, गूगल मैप्स के निर्देशों का पालन करते हुए महिला ने अपनी कार को उसी दिशा में ले गई और कुछ ही मिनटों बाद कार पानी से भरी खाई में जा गिरी थी।
युवकों ने गूगल मैप पर भरोसा कर नदी में उतार दी थी कार
वहीं पिछले दिनों गोवा में कुछ पर्यटक गूगल मैप पर भरोसा करके अपनी जान दांव पर लगा बैठे थे। गल मैप पर भरोसा करते कुछ पर्यटकों ने अपनी Maruti Gypsy को नदी में उतार दिया। इसके बाद जिप्सी पानी में डूबने लगी। किसी तरह लोग कार से निकलकर बाहर निकले। लोगों के नदी से रेस्क्यू करने का वीडियो भी सानने आया था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



