Google का हार्डवेयर इवेंट 13 अगस्त को होने वाला है. मेड बाय गूगल इवेंट से करीब एक महीने पहले, टेक दिग्गज ने Pixel 9 Pro Fold के लिए एक नया टीजर वीडियो पोस्ट किया है, जिससे इसके अगले फोल्डेबल Android फोन के डिजाइन और नाम के बारे में जो अटकलें जारी थीं उनका अंत हो गया. टीजर से फोल्डेबल के लिए ऑफ-वाइट कलर ऑप्शन का हिंट मिलता है. साथ ही इसमें डुअल-लेवल रियर कैमरा डिजाइन है. ये भी कंफर्म कर दिया गया है कि Pixel 9 Pro Fold को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. Pixel 9 Pro Fold में Pixel Fold की तुलना में अपग्रेड्स दिए जाएंगे.
Pixel 9 Pro का डिजाइन हुआ टीज
जैसी उम्मीद थी और लीक रिपोर्ट्स आ रही थी, इस फोन का डिजाइन ठीक वैसा ही दिख रहा है. Google Pixel 9 Pro में छोटा कैमरा डेको मिलता है. ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL दोनों में एक ही कैमरा सेटअप मिलेगा. हालांकि, ये स्मार्टफोन्स अलग-अलग स्क्रीन और बैटरी साइज के साथ आएंगे.
Google Pixel 9 Pro Fold का डिजाइन
Google Pixel 9 Pro का खुलासा करने के तुरंत बाद Google ने डिजाइन और नाम की पुष्टि करते हुए एक टीजर वीडियो में Pixel 9 Pro Fold दिखाया गया है. स्मार्टफोन को टैगलाइन “फोल्डेबल फोन बिल्ट फॉर द जेमिनी एरा” के साथ दिखाया गया है और वीडियो में एक एआई चैटबॉट देख सकते हैं. ऐसा लग रहा है कि फोल्डेबल में एक प्राइमरी कैमरा रेकटेंगुलर बंप है और लेंस ड्यूल लेवल के डिजाइन में वर्टिकल स्थित है. टीजर वीडियो में Pixel 9 Pro Fold के एक्सटरनल डिस्प्ले और इसके हिंज मैकेनिज्म का पता चला है. कवर डिस्प्ले में होल पंच कटआउट है. इसे ऑफ-व्हाइट फिनिश में डिस्प्ले किया गया है जो Google के सिग्नेचर पोर्सिलेन शेड जैसा दिखता है. लॉन्च होने पर ज्यादा सटीक जानकारी सामने आएगी.
भारत में 14 अगस्त को होगा लॉन्च
Google India ने कंफर्म करते हुए, बताया है कि, ‘मेड बाय गूगल’ लॉन्च इवेंट के एक दिन बाद भारत में Pixel 9 Pro Fold को 14 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. यह देश में गूगल का पहला फोल्डेबल डिवाइस होगा पिक्सल 9 प्रो फोल्ड का सीधा टक्कर भारत में पहले से मौजूद Galaxy Z Fold 6, OnePlus Open से माना जा रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक