टेक डेस्क। Google ने अपनी Pixel Watch 3 को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की थर्ड जनरेशन की स्मार्टवॉच है, जिसे कंपनी ने Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स और Pixel Buds Pro 2 के साथ लॉन्च किया है. ये दोनों ही डिवाइस भारत में भी लॉन्च हुए हैं. Pixel Watch 3 को कंपनी ने दो डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया है.
कंपनी का कहना है कि इस वॉच में 36 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. वहीं Pixel Buds Pro 2 ब्रांड का पहला TWS ईयरफोन है, जो Tensor चिप के साथ आता है. आइए जानते हैं भारत में इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Google Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 की कीमत
गूगल कंपनी की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच के 41mm मॉडल की कीमत 39,900 रुपये (वाई-फाई कनेक्टिविटी) है. वहीं, 45mm डिस्प्ले मॉडल के लिए 43,900 रुपये (वाई-फाई कनेक्टिविटी) खर्च करने होंगे. दोनों ही वेरिएंट्स आपको Obsidian, Hazel और Porcelain रंग में मिलेंगे.
गूगल के नए ईयरबड्स की कीमत 22 हजार 900 रुपये तय की गई है, इन बड्स को आप हॉट पिंक, Aloe,Charcoal और Porcelain रंग में खरीद पाएंगे.
Google Pixel Watch 3 स्पेसिफिकेशन
Pixel Watch 3 दो डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है, 41mm और 45mm. दोनों वेरिएंट्स कंपनी के Actua डिस्प्ले के साथ आते हैं, जबकि पहले वाले वर्जन में AMOLED स्क्रीन थी. Google का कहना है कि Pixel Watch 3 2,000nits की पीक ब्राइटनेस स्तर को सपोर्ट करती है, जो पिछले साल के मॉडल की तुलना में दोगुना है. पहले के मुकाबले डिस्प्ले में कम बेजल है.
Pixel Watch 3 यूजर्स को जटिल रन रूटीन प्लान करने की सुविधा देती है और जैसे कैडेंस, स्ट्राइड लेंथ, वर्टिकल ऑसिलेशन जैसी डिटेल्स दिखा सकती है. इसमें नए रेडीनेस और कार्डियो लोड ट्रैकिंग फीचर्स का सपोर्ट भी है, जो यूजर्स को रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है. Pixel Watch 3 में बैटरी लाइफ ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड के साथ 24 घंटे तक का बैकअप देगी. Google का कहना है कि बैटरी सेवर मोड में 36 घंटे तक की बैटरी बैकअप दे सकती है.
Pixel Buds Pro 2 स्पेसिफिकेशन
Pixel Buds Pro 2, गूगल के पहले TWS ईयरफोन हैं जो Tensor A1 चिप से लैस हैं. नए ईयरबड्स में 11mm ड्राइवर्स के साथ-साथ एक नया “स्मूथ ट्रेबल के लिए हाई-फ्रीक्वेंसी चैंबर” है. गूगल ने साइलेंट सील 2.0 के साथ एक्टिव नॉइज कैंसलेशन पेश किया है, जो एक नई तकनीक है. वायरलेस ईयरबड्स में ‘कन्वर्सेशन डिटेक्शन’ भी है, जो एक नया फीचर है जो म्यूजिक को पोज करने और ट्रांसपेरेंसी मोड पर स्विच करने के लिए AI का उपयोग करता है, जब कोई आपसे बातचीत करता है. बातचीत खत्म होने के बाद यह ऑटोमेटिक रूप से ANC मोड में वापस चले जाते हैं. बड्स में केस के साथ 30 घंटे और केस के बिना 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक