लखनऊ। अमेठी के आरिफ खान और पक्षी सारस की दोस्ती का किस्सा तो आपने सुना होगा. उसका जिस तरह से अंत हुआ, उसे तमाम लोगों को मायूसी हुई, लेकिन अब अच्छी खबर है. आरिफ की अब बाज से दोस्ती हो गई है. आरिफ ने बाज को दो बार आजाद किया, लेकिन बाज आरिफ का साथ ही नहीं छोड़ना चाह रहा है.

आरिफ खान की अब बाज के साथ दोस्ती सुर्खियां बटोर रही है. उसने अपने इंस्टाग्राम पर नए दोस्त बाज के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाज उसके हाथ पर बैठा नजर आ रहा है. आरिफ ने बताया कि करीब एक महीन पहले एक बाज के घायल होने की सूचना मिली थी. मैं उसे साथ लेकर गया और गौरीगंज अस्पताल में उसका इलाज करवाया. करीब एक महीने में वह ठीक भी हो गया और उसे आजाद कर दिया गया लेकिन कुछ समय बाद वह वापस आ गया.

आरिफ से बताया कि वह जब मन करता है तो चला जाता है, और जब मन करता है, तो वापस आ जाता है. सारस से बिछड़ने से आरिफ को आज भी दुख है कि सारस के राजकीय पक्षी होने की वजह से मुझसे छीन लिया गया. लेकिन उम्मीद है कि बाज मुझसे नहीं छीना जाएगा. वहीं वन विभाग के अधिकारी ने कहा, हमारे पास बाज पाले जाने की कोई सूचना नहीं है. अब पता करवाएंगे कि बाज किस श्रेणी में आता है, उसके अनुसार कदम उठाये जाएंगे.