दिल्ली. गूगल ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस को बंद करने का फैसला लिया है. कंपनी ने बताया कि इस साइट की वजह से ही करीब 5 लाख लोगों के डाटा में सेंध लगी थी. जिसके बाद कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है.
दरअसल, गूगल ने फेसबुक को टक्कर देने के लिए बड़ी जोर-शोर से अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस शुरु की थी लेकिन फेसबुक की तगड़ी लोकप्रियता औऱ फीचर्स के सामने ये साइट बिल्कुल भी नहीं टिक सकी. इसका इस्तेमाल करने वाले बेहद कम लोग थे. इसके बाद जब इसमें एक बग पाया गया जिसकी वजह से करीब 5 लाख लोगों के डाटा में सेंधमारी हुई तो कंपनी ने इसे आखिरकार बंद करने का ही फैसला लिया.
गूगल के अधिकारियों ने कहा कि इसे हमने कस्टमर्स की जरूरत के मुताबिक तैयार किया था लेकिन लोगों ने इसे बिल्कुल भी तवज्जो नहीं दी. एक साफ्टवेयर में खामी के कारण 2015 से 2018 के बीच शातिर डेवलपर्स औऱ हैकर्स ने गूगल प्लस के करीब 5 लाख लोगों के पर्सनल डाटा में सेंध लगाई. वैसे, गूगल का कहना है कि उसने उस खामी को दुरुस्त कर लिया था.
वैसे डाटा लीक का कोई नया मामला नहीं है. फेसबुक पर कई आरोप लग चुके हैं कि वह लोगों के डाटा का गलत इस्तेमाल करती है. इस तरह के कई आरोप विभिन्न साइट्स पर लग चुके हैं. तो, आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय बेहद सतर्क रहिए. क्या पता, कौन, कब, कहां आपका डाटा लीक कर दे.