नई दिल्ली। गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के लिए गूगल ने अगले पांच से सात सालों में 75 हजार करोड़ (10 बिलियन यूएस डॉलर) रुपए निवेश करेगा. इसके साथ ही पिचाई ने भारत को लेकर गूगल के विजन की गूगल फॉर इंडिया में घोषणा करेंगे.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि यह इक्विटी इन्वेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर में मिलेजुले रूप होगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए डिजिटल इंडिया को लेकर दृष्टिकोण के प्रति उत्साह जताते हुए इस दिशा में आगे भी मिलकर काम करने की बात कही. साथ ही पिचई ने गूगल फॉर इंडिया के जरिए गूगल के आगे उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देने की बात कही.

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिए सुंदर पिचई से सुबह हुई मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा खासतौर से भारत के किसानों, नौजवानं और उद्यमियों की जिंदगी में बदलाव के लिए तकनीकी की ताकत का इस्तेमाल का जिक्र किया था.