कुमार इंदर, जबलपुर। प्रदेश में अपराधियों के हौंसले किस तरह बुलंद है इसकी एक तस्वीर जबलपुर से सामने आई है। यहां पुलिस अफसरों को थप्पड़ मारने और वर्दी फाड़ने का वीडियो सामने आया है। तीन गुंडों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामला घमापुर थाना इलाके के शीतलामाई के पास स्थित पेट्रोल पंप का है। मामला मंगलवार रात का बताया जा रहा है। हाालंकि घटना का वीडियो बुधवार को वाय़रल हुआ।

गधों से रेत का अवैध खननः टैक्टर और बड़े वाहनों पर हो रही कार्रवाई से बचने रेत खनन माफियाओं ने निकाला नया तरीका

दरअसल शीतलामाई के पास स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार रात तीन गुंडे पेट्रोल लेने पहुंचे। तीनों नशे में धुत थे। तीनों ने पहले तो पेट्रोल लिए। उसके बाद पैसे नहीं दिए। उल्टा रंगदारी दिखाते हुए पेट्रोल पंप कर्मचारी से रंगदारी मांगने लगे। इसका पंप कर्मचारी ने विरध किया तो तीनों उससे पीटने लगे। उसे बचाने वहां के अन्य कर्मचारी भी आ गए। पंप कर्मचारियों के आने के बाद गुंडे वहां से फरार हो गए। कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

MP Road Accident: शहडोल में कार चालक ने मोपेड सवार को मारी टक्कर, 200 मीटर दूर घसीट कर ले गया, तड़प-तड़पकर हुई मौत, पन्ना में दो बसों में टक्कर, 8 की हालत गंभीर

सूचना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से एक आरोपी की सूचना मिली। सूचना पर एसआई योगेंद्र सिंह और दिलीप मिश्रा पहुंचे। दोनों ने बदमाश बाबिल कुचबंधिया को गिरफ्तार कर लिय़ा। बाबिल ने इस दौरान दोनों ही अफसरों से हाथापाई करते हुए हमला कर दिया। बदमाश ने अफसर को ही कई थप्पड़ लगा दिए। इस दौरान आरोपी के घर की महिला भी पुलिसकर्मियों को उसे गिरफ्तार कर ले जाने के दौरान रोकती हुई दिखी। महिला कई बार पुलिस के रास्ते में आकर उसने भगाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एक तरफा प्यार में सिरफिरा आशिक बना वहशीः युवती ने प्यार करने से इंकार किया तो गले को चाकू से रेत डाला, शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ा, अब परिवार को मारने की दे रहा धमकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus