विजय कुमार/जमुई: जिले के खैरा थाना क्षेत्र के कोड़वाडीह गांव में गुरुवार देर शाम गांव के कुछ दबंगों ने एक परिवार पर न सिर्फ जानलेवा हमला किया, बल्कि लूटपाट के बाद उन्हें घर में बंद कर आग के हवाले कर दिया. गनीमत रही कि पीड़ित परिवार किसी तरह जान बचाकर घर से निकलने में सफल रहा, वरना बड़ी हानि हो सकती थी.
तलवार से हमला कर किया घायल
शुक्रवार को इस मामले में पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है. आग लगने और मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना को लेकर पीड़िता रीना देवी, पति सुनील मंडल ने खैरा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार रात करीब 8:30 बजे गांव के जयकरण राम, छतीश राम, बलदेव राम, मंजू देवी और माधुरी देवी सहित कई अन्य लोग हरवे-हथियार से लैस होकर पीड़िता के घर पहुंचे. उन्होंने खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और रीना देवी के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया. जब रीना देवी विरोध करने लगीं और चिल्लाने लगीं, तो आरोपियों ने तलवार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
जल्द होगी दोषियों की गिरफ्तारी
वहीं, पीड़िता ने बताया कि जब परिवार के अन्य सदस्य उन्हें बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर भी गंभीर हमला किया. इसके बाद बदमाशों ने घर में लूटपाट की और सभी को घर में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया. फिर जिंदा जलाने की नीयत से पूरे घर में आग लगा दी. आग लगते ही परिवार ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर बाहर निकले और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा घर जलकर राख हो चुका था. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है. खैरा थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस सभी आरोपियों की पहचान कर जांच में जुट गई है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें