कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में फिल्मी स्टाइल में गुंडों ने जमकर आतंक मचाया है। कार से बदमाशों ने युवक का पीछा किया। जान बचाने के लिए कपड़ों की दुकान में घुसे युवक को बाहर निकालकर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। बेसबॉल के डंडे और चाकू से युवक पर बेरहमी से वार करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में राजेश नाम के युवक को कपड़ों की दुकान से बाहर निकाल कर गुंडे बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं।
पैसों को लेकर बदमाशों से विवाद
दरअसल पैसों को लेकर राजेश नाम के युवक का बदमाशों से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते विकास सिंह ठाकुर, अभय सिंह ठाकुर और हर्ष चक्रवर्ती नाम के बदमाशों ने राजेश पर जानलेवा हमला बोल दिया। पीड़ित युवक और कपड़ों की दुकान चलाने वाले व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
वीडियो बनाकर युवक ने कर ली आत्महत्याः मौत के पहले जिम्मेदारों के नाम बताकर लगाई थी इंसाफ की गुहार
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाके में जुलूस भी निकाला। बदमाशों ने जिस जगह पर मचाया खौफ का तांडव पुलिस ने उसी इलाके में आरोपियों का जुलूस निकाला। घटना जबलपुर के गढ़ा थाना इलाके के आनंद कुंज क्षेत्र की है। जानकारी सुधीर नायक दुकान संचालक और सूर्यकांत शर्मा, एडिशनल एसपी जबलपुर ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

