फिरोज अहमद, दरभंगा. Darbhanga News: लोकसभा में आज गुरुवार (19 दिसंबर) को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के सांसदों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसके जवाब में भाजपा सांसदों द्वारा भी संसद में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा ने आरोप लगाया कि लोकसभा में राहुल गांधी ने उनके दो सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गए और उन्हें चोट लग गई। इस मामले पर दरभंगा से बीजेपी सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
लोकतांत्रिक मर्यादा के नाम पर कलंक
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि, भारतीय संसद डेढ़ सौ करोड़ देशवासियों का सबसे पवित्र मंदिर जहां से न्यायपालिका विधायिका तथा कार्यपालिका की सभी व्यवस्थाएं संचालित की जाती हैं। लेकिन देश के इतने बड़े मंदिर संसद भवन परिसर में काग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों प्रताप सारंगी एवं मुकेश राजपूत को धक्का देकर चोटिल कर दिया गया वह लोकतांत्रिक मर्यादा के नाम पर कलंक है।
देशवासियों से माफी मांगे कांग्रेस
उन्होंने आगे कहा कि, इस अमर्यादित आचरण के लिए राहुल गांधी के साथ साथ पूरी काग्रेस पार्टी को देशवासियों से क्षमा मांगनी चाहिए। दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने संसद परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा सांसदों के के साथ राहुल गांधी के द्वारा किए गए धक्का मुक्की पर अपनी प्रतिक्रिया में उपरोक्त बातें कही हैं। सांसद डा. ठाकुर ने राहुल गांधी द्वारा किए गए इस अमर्यादित व्यवहार को संसदीय इतिहास का सबसे काला अध्याय बताया।
ये भी पढ़ें- ‘लोक लज्जा से कोई मतलब नहीं’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का लालू यादव पर बड़ा हमला, कहा- शारीरिक और मानसिक रूप से…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें