Gopal Khemka Murder Case: बिहार के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता बिल्डर अशोक साहू और मुख्य शूटर उमेश यादव को आज मंगलवार देर शाम पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पेशी के बाद, दोनों आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
बिहार DGP ने किया घटना का खुलासा
DGP बिहार विनय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि, एसटीएफ और पटना पुलिस ने SIT का गठन किया था. घटनास्थल पर मिले सुराग और सीसीटीवी सर्विलांस, मोटरसाइकिल की जानकारी और शूटर के हुलिए के आधार पर शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, मोटरसाइकिल की पहचान के बाद उसके मालिक की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
3.5 लाख की दी गई थी सुपारी
वहीं, पटना SSP ने बताया कि, अशोक साहू के द्वारा ही शूटर को गोपाल खेमका के बारे में सभी जानकारी दी गई थी. उमेश यादव को रेकी के लिए ख़ुद सभी जानकारी अशोक साहू ने दिया था. अगले दिन कालाकांकर थाना के पास 3.5 लाख रुपया उमेश यादव को दिया गया. वहीं, घटना से पहले 50 हजार दिया गया था. उमेश यादव के पास 3.65 लाख और अशोक साहू 6 लाख के करीब पैसा मिला.
उन्होंने बताया कि, अशोक साहू के यहां छापेमारी के दौरान ज़मीन के पेपर और 9mm का पिस्टल भी मिला है. वही 59 राउंड गोलियां भी बरामद की गईं. उन्होंने बताया कि, करीब डेढ़ महीने पहले ये साजिश रची गई थी. गोपाल खेमका का मर्डर ज़मीन को लेकर ही हुआ था. बेऊर जेल में बंद गैंगस्टर अजय वर्मा पर हत्या कराने का आरोप है. बीते शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे के करीब गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मोबाइल पर मिले 3 धमकी भरे संदेश
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें