नई दिल्ली . दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिवाली की रात जमकर राष्ट्रीय राजधानी में आतिशबाजी होने के बाद बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी चाहती थी कि दिल्ली जमकर पटाखे चले. बता दें कि दिल्ली में दिवाली पर जमकर आतिशबाजी की वजह से कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर 500 के पार हो गया है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल का यह बयान दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सोमवार को दोपहर 12 बजे प्रस्तावित बैठक से पहले आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की योजना दिवाली पर बड़े पैमाने पर आतिशबाजी कराने की थी.
पर्यावरण मंत्री ने की थी ये अपील
उन्हेंने शनिवार को अधिकारियों के साथ प्रदूषण को लेकर संपन्न बैठक के बाद लोगों से अपील की थी कि वो दिवाली पर पटाखे न फोड़ें. ताकि प्रदूषण का स्तर और ज्यादा न बढ़ें. इसके बावजूद दिल्ली की रविवार रात के समय जमकर आतिशबाजी हुई. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण का स्तर सोमवार को पहले की तुलना में ज्यादा दर्ज की गई.
12 बजे प्रदूषण को लेकर समीक्षा बैठक
दो दिन पहले उन्होंने ये भी कहा था कि दिल्ली में अभी लागू ऑड-ईवन लागू नहीं होगा. 13 नवंबर से 20 नवंबर 2023 तक होने वाला ऑड-ईवन टाल दिया गया है. दिल्ली सरकार ने घटते प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लिया है. बीते गुरुवार को बरसात और हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में सुधार होना बताया गया है. गोपाल राय ये भी कहा था कि दिवाली के बाद दिल्ली सरकार प्रदूषण की समीक्षा करेगी. उन्होंने सोमवार को 12 बजे प्रदूषण को लेकर दिल्ली सचिवालय में एक समीक्षा बैठक बुलाई है. बैठक में प्रदूषण की स्थिति पर मंथन होगा.