Gopalganj Encounter गोपालगंज/ प्रदीप शर्मा की रिपोर्ट…
बिहार में पुलिस पर हमले नहीं रूक रहें है। पुलिस पर हमले की घटनाएं कब रूकेंगी ये तो नहीं पता,लेकिन बीते कुछ महीनों में प्रदेश के कई जिलों में पुलिसवाले पिट चुके हैं। यह सिलसिला अब तक जारी है। ताजा मामला गोपालगंज का है।
ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी
जिले के सवरेजी गांव के समीप अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस के जबाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हो गया। घायल अपराधी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग
घटना मीरगंज थाना के सवरेजी गांव का है। बताया जाता है कि बीते 26 अप्रैल को मीरगंज थाना क्षेत्र के मंगलम ज्वेलर्स के व्यवसायी प्रवीण सोनी से अपरधियों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग किया था। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित व्यवसायी मीरगंज थाना में किया था। बीते सोमवार को देर रात पुलिस के सहयोग से प्रवीण सोनी 5 लाख रुपये लेकर अपरधियों को देने बताए गए ठिकाने पर मीरगंज के सवरेजी गांव के समीप गए जहां अपराधियों ने पुलिस को देखते ही तबाडतोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पुलिस की जबाबी कारवाई में एक अपराधी घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में हथुआ एसडीपीयो आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज के सवर्ण व्यवसायी प्रवीण सोनी से 5 लाख रुपये की रंगदारी मामले में गई पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जबाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हुआ है जबकि दो अपराधी भागने में सफल हो गए है। पुलिस घटना स्थल से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।शेष अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें