प्रदीप शर्मा/ गोपालगंज। एक बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कुचायकोट पुलिस ने तिलक समारोह में हथियार लहराने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस को छापामारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। पुलिस ने यह कारवाई कुचायकोट थाना के मानियरा गाव में किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो देसी कट्टा, तीन अर्ध निर्मित कट्टा,चार कारतूस, विभिन्न गन के अलग अलग लंबाई के 17 बैरल, हथियार बनाने के औजार, ड्रिल मशीन ,रेती सहित कई हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है।
चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने हथियार बनाकर बेचने के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार सभी अपराधी रिषु कुमार,विक्की कुमार,पुनकेस बैठा और छोटू कुमार सिंह उर्फ बजरंगी कुचायकोट थाना के मानियरा गांव के रहने वाले है। इस मामले में सदर एसडीपीयो प्रांजल कुमार ने बताया कि हथियार लहराते दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जांच में पाया गया यह वीडियो बीते 3 मई को कुचायकोट थाना के मानियरा गांव का है।
मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने अपने टीम के साथ मानियरा गाव में छापेमारी कर चार अपराधियों के साथ हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया और मौके से हथियार के साथ हथियार बनाने का कई उपकरण बरामद किया है। पुलिस इस कांड से जुड़े बाकी अपराधियों को पता लगाने में जुट गई है और गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेजा दिया।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें