गोपालगंज। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक गंभीर वारदात सामने आई। नरैनिया गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक सुमित कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सुमित थावे थाना क्षेत्र के धतिवना गांव निवासी ब्रज बिहारी सिंह के पुत्र हैं। घायल युवक अपने दोस्त को देखने सिवान अस्पताल जा रहे थे।
घायल युवक का उपचार
सुमित कुमार को गंभीर हालत में हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मॉडल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हाथ में लगी गोली से उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
आरोप और पूर्व विवाद
घायल युवक ने धतिवना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश सिंह पर पूर्व विवाद को लेकर गोली चलवाने का आरोप लगाया है। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि यह घटना आपसी विवाद का नतीजा प्रतीत होती है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस और एसडीपीओ ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जो जल्द ही दोषियों को पकड़ने में सफल होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


