Gopashtami 2025: गौ-सेवा और श्रीकृष्ण भक्ति का पावन पर्व गोपाष्टमी इस वर्ष 30 अक्टूबर, गुरुवार को मनाया जाएगा. यह पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ता है और इसे गौमाता की पूजा तथा कृषक जीवन के प्रति सम्मान के रूप में पूरे देश में श्रद्धा के साथ मनाया जाता है.
Also Read This: कार्तिक पूर्णिमा 2025: 4 या 5 नवंबर? कब है देव दीपावली और दीपदान का शुभ मुहूर्त, जानिए धार्मिक महत्व

धार्मिक परंपराओं के अनुसार, गोपाष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार गोपालक के रूप में गौ पालन का कार्य प्रारंभ किया था. इसी उपलक्ष्य में भक्तजन इस दिन गौशालाओं में जाकर गायों की सेवा करते हैं, उन्हें स्नान कराते हैं, हरा चारा और गुड़ खिलाते हैं, तथा आरती के साथ विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.
Gopashtami 2025. कई मंदिरों और गौशालाओं में इन दिनों विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वृंदावन, मथुरा, गोवर्धन और द्वारका जैसे तीर्थ स्थलों पर हजारों श्रद्धालु गोपाष्टमी पर दर्शन और पूजा करने पहुंचेंगे.
Also Read This: देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय, जल्द बजेगी शादी की शहनाई!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

