गोरखपुर. ADG गोरखपुर अशोक जैन एक्शन में नजर आ रहे हैं. पशु तस्करी के मामले लापरवाही के चलते एडीजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुशीनगर में एक साथ 36 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है. जिसमें 2 थाना प्रभारी, 3 चौकी प्रभारी भी इस कार्रवाई की जद में आए हैं. एडीजी ने 2 निरीक्षक, 6 उपनिरीक्षक, 8 हेड कांस्टेबल और 20 कॉन्स्टेबल समेत कुल 36 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. कुशीनगर में हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे के अंदर हड़कंप मचा गया है. एडीजी ने कहा कि प्रदेश में पशु तस्करों के नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त होगा. रेंज स्तर से मार्गों का अवलोकन हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक कुशीनगर और आसपास के इलाकों में लंबे समय से पशु तस्करी का नेटवर्क सक्रिय है. ट्रकों और छोटे वाहनों से तस्करी की गतिविधियां लगातार सामने आ रही थीं. शिकायतें थीं कि कुछ पुलिसकर्मी इस धंधे में लापरवाही बरतते हैं और कई बार साठगांठ भी हो जाती है. जिसके बाद एडीजी ने खुद इस मामले पर संज्ञान लिया और जांच कराते ये कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें : तेरा एनकाउंटर कर दूंगा… फर्जी IPS बनकर क्लीनिक पर मारा छापा, डरा धमकाकर वसूले 10 लाख

एडीजी ने स्पष्ट किया है कि पुलिसकर्मियों का दायित्व जनता की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण है. यदि कोई अपनी जिम्मेदारी से चूकता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. एडीजी का यह संदेश पुलिस महकमे में खलबली मचाने वाला साबित हुआ है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी इसी तरह की सख्ती देखने को मिल सकती है. एडीजी ने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. यह अभियान लगातार चलेगा.