25 करोड़ प्रदेश वासियों की सेवा और सुरक्षा योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. शीतलहर से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जनपदों में रैन बसेरों की व्यवस्था और जरूरतमंदों को कंबल वितरण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई है. इसी क्रम में रविवार को गोरखपुर महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर और धर्मशाला बाजार क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरों का निरीक्षण कर जरूरतमंदों को भोजन और कंबल बांटा. सीएम ने कहा कि आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है.
बता दें कि प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शाम होने के बाद लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. दिन में गुनगुनी धूप से कुछ राहत जरुर मिलती है, लेकिन दिन ढलते ही फिर से सर्दी का सितम शुरू हो जाता है. प्रदेश के कई जनपदों में शीत दिवस को लेकर अलर्ट जारी है. कई जनपदों में तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस पर लुढ़क गया है. वहीं दूसरी ओर बढ़ती ठंड को देखते हुए कई जनपदों में स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : UP WEATHER TODAY : यूपी में ठंड का सितम, कई जनपदों में शीत दिवस का अलर्ट जारी, नए साल के जश्न पर भी फिर सकता है पानी
आज इन जनपदों में शीद दिवस का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक प्रयागराज, वाराणसी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बिजनौर, मुरादाबाद समेत आसपास क्षेत्रों में सोमवार को शीत दिवस की संभावना है. इसे लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


