Gorakhpur Lok Sabha Election 2024. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाा के गढ़ गोरखपुर में दो भोजपुरी कलाकारों के बीच टक्कर होगी. गोरखपुर सीट पर एक बार फिर भाजपा के निवर्तमान सांसद रवि किशन चुनावी मैदान में हैं. वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से सपा की काजल निषाद प्रत्याशी है. वहीं बसपा ने जावेद सिमनानी को उम्मीदवार बनाया है.

गोरखपुर सीट के संसदीय चुनावों के आंकड़ों पर गौर करें तो 1984 तक हुए आठ चुनावों में यहां छह बार कांग्रेस का दबदबा रहा. इस बीच सिर्फ दो बार कांग्रेस को यह सीट गंवानी पड़ी थी. 1967 में गोरक्षपीठ के तत्कालीन महंत दिग्विजयनाथ से और 1977 की आपातकाल विरोधी लहर में जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिकेश बहादुर से. 1984 के चुनाव में सफलता हासिल करने के बाद से ही इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पहले जीत को तरसती रही और उसके बाद में जमानत बचाने तक के लिए. वर्ष 1989 से लेकर 1996 तक तीन चुनावों में तत्कालीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ और 1998 से लेकर 2014 तक पांच चुनाव में वर्तमान पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को जनता ने संसद के लिए अपना प्रतिनिधि चुना.

इसे भी पढ़ें – Varanasi Lok Sabha Election: वाराणसी में 6 प्रत्याशी लड़ रहे PM के खिलाफ चुनाव, नरेंद्र मोदी और अजय राय के बीच होगा सीधा मुकाबला

बीते दो लोकसभा चुनाव की बात करें तो गोरखपुर व बस्ती मंडल की सभी नौ सीटों पर गोरक्षपीठ के आभामंडल से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताते रहे. इस क्षेत्र को भगवा खेमे का गढ़ बनाने का श्रेय गोरक्षपीठ को जाता है. योगी आदित्यनाथ के 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरक्षपीठ का चेहरा भले ही संसदीय सीट पर नहीं दिखता है, लेकिन एक साल के उप चुनाव वाले कार्यकाल को हटा दें तो 2019 से वर्तमान सांसद रवि किशन खुद को गोरक्षपीठ का सेवक और पीठ की खड़ाऊ रखकर सेवा करने वाला बताकर यह कहने से नहीं चूकते कि वह योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में ही चुनाव लड़ रहे हैं.

गोरखपुर में दो भोजपुरी कलाकारों के बीच टक्कर

वर्तमान में इस सीट पर भोजपुरी स्टार रवि किशन सांसद हैं. भाजपा ने एक बार फिर रवि किशन पर ही दांव लगाया है. वहीं, भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त उम्मीदवार हैं. रवि किशन ने पिछला चुनाव 3 लाख 1 हजार 664 मतों जीता था. तब उन्होंने सपा के रामभुआल निषाद को पराजित किया था. पिछली बार कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था, लेकिन उसे करीब 23 हजार वोट ही मिल पाए थे. सपा उम्मीदवार काजल निषाद कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक