गोरखपुर: जिले में बुधवार को एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए के तीन कैटेगरी में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) ने पंजीकरण कराया है। जानकारी के मुताबिक एमएमएमयूटी ने यूनिवर्सिटी कैटेगरी के साथ ही इंजीनियरिंग संस्थान और इनोवेशन कैटेगरी के लिए भी पंजीकरण करा लिया है।

पंजीकरण के लिए आवेदन

बता दें कि पंजीकरण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने 20 अक्तूबर तक तिथि निर्धारित की है। इसी को ध्यान में रखते हुए एमएमएमयूटी ने पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। पंजीकरण की तिथि समाप्त होने के बाद डाटा सबमिट करने के लिए वेबसाइट खोला जाता है। माना जा रहा है कि इस वर्ष दिसंबर-जनवरी में डाटा सबमिट के लिए पोर्टल खोला जा सकता है।

यह भी पढ़ें: रामभक्तों के लिए सुनहरा अवसर, अब किसी भी देश से कर सकेंगे मंदिर में सहयोग

जानकारी के मुताबिक इस तरह एमएमएमयूटी प्रशासन के पास करीब तीन महीने का समय है। विवि प्रशासन अब अच्छी रैंकिंग की तैयारियों में जुट गया है। कुलपति प्रो. जेपी सैनी के नेतृत्व में तैयारियों को लेकर 10 अक्तूबर को एक कार्यशाला का भी आयोजन हो चुका है। रैकिंग के लिए कुल पांच बिंदुओं पर डाटा सबमिट करना होता है। एमएमएमयूटी तीन बिंदुओं क्रमश: परसेप्शन, रिसर्च, ग्रेजुएशन आउटकम पर बेहद मजबूत है। टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज और आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी पर भी अधिक से अधिक अंक के लिए जद्दोजहद किया जा रहा है।