
गोरखपुर. नगर निगम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. निगम ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता का कार्यालय सील कर दिया है. तीन करोड़ रुपये कर बकाये होने के मामले में निगम अमले ने कर अधीक्षक की उपस्थिति में ये कार्रवाई की.

नगर निगम का कहना है कि पीडब्लूडी के तमाम कार्यालय का करीब तीन करोड़ रुपये का टैक्स लंबे समय से बकाया है. रिमाइंडर के बाद भी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे. लिहाजा शनिवार को ये कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें : प्लांट लगाने के बदले कमीशन! IAS पर हुई कार्रवाई को लेकर अखिलेश का योगी पर तंज, कहा- इनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा या बंटवारे से सब निपट जाएगा
कई बार दिया गया नोटिस
मुख्य कर अधीक्षक विनय कुमार रायके मुताबिक यह कर वर्षों का बकाया है. इसके लिए नगर निगम कई बार पीडब्लूडी को पत्र लिख चुका था. फिर भी भुगतान नहीं किया गया. जिसके बाद आज तालाबंदी की कार्रवाई करनी पड़ी है. नगर निगम भी कर और अन्य मदों से होने वाली आय से अपने दैनिक खर्चे को आगे बढ़ता है, ऐसे में बड़े बकायदारों पर कार्रवाई जारी रहेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें