दिल्ली. कहते हैं रिश्ते स्वर्ग में तय हो जाते हैं, ये चरितार्थ होते भी दिखा है. तभी तो सात समंदर पार से भारत घुमने आई एक लड़की की मुलाकात एक भारतीय गाइड से होती है. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार का परवान चढ़ता है और दोनों ने एक दुसरे से शादी तक का फैसला कर लेते हैं. जिसके बाद घर वालों की मर्जी से दोनों शादी भी कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है.

फ्रांस के पेरिस में रहने वाली मैरी लौर हेरल का दिल बिहार के बेगूसराय में रहने वाले राकेश कुमार पर आ गया था. करीब 6 साल पहले भारत घूमने आई मैरी से राकेश कुमार की मुलाकात हुई जो एक टूरिस्ट गाइड का काम करता था. भारत से अपने देश जाने के बाद दोनों की बातचीत कब प्यार में बदल गई किसी को पता नहीं चला. जिसके बाद सात समंदर पार से भारत आई ताकि वह अपने इंडियन बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर सके. रविवार को दोनों ने धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए हैं.

इसे भी पढ़ें – OMG! Ravi Dubey का जला हुआ चेहरा देख डर गए फैंस, जानिए क्या है पूरा मामला …

बेगूसराय के कटहरिया निवासी रामचंद्र साह के पुत्र राकेश कुमार ने पेरिस की रहने वाली बिजनेसमैन मैरी लोरी हेरल के साथ सनातन परंपरा के मुताबिक विवाह रचाया. मैरी के साथ उसके माता भी शादी में शामिल होने आए थे. अगले सप्ताह दूल्हा और दुल्हन पेरिस लौट जाएंगे. जब दोनों की शादी हुई तो बिहार का दूल्हा और विदेशी दुल्हन को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शादी संपन्न होने के बाद अगले दिन सोमवार को भी विदेशी दुल्हन को देखने के लिए घर पर रिश्तेदारों और ग्रामीणों का तांता लगा रहा.

वहीं, दुल्हे के पिता रामचंद्र साह ने बताया कि उनका बेटा राकेश दिल्ली में रहकर देश के विभिन्न हिस्सों में टूरिस्ट गाइड का काम करता था. इसी दौरान करीब 6 साल पहले भारत घूमने आई मैरी के साथ उसकी मुलाकात हुई. भारत से अपने देश जाने के बाद दोनों की बातचीत कब प्यार में बदल गई किसी को पता नहीं चला. इसके बाद करीब 3 साल पहले राकेश भी पेरिस चला गया. वहां राकेश मैरी के साथ मिलकर पार्टनरशिप में कपड़ा का व्यवसाय करने लगा. कपड़ा का व्यवसाय करने के दौरान दोनों का प्यार और गहरा होता गया.

इसे भी पढ़ें – पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने विराट की अगुवाई वाली टीम को लेकर दिया था ये बयान, गौतम गंभीर ने की आलोचना … 

दोनों के अफेयर की जानकारी मैरी के परिजनों को लगी तो उन्होंने भी रिश्ते के लिए हामी भर दी. मैरी को भारतीय सभ्यता और संस्कृति इतनी ज्यादा पसंद थी कि उसने भारत आकर अपने होने वाले पति के गांव में शादी करने का प्लान बनाया. इसके बाद मैरी अपने माता-पिता और राकेश के साथ गांव पहुंची, जहां रविवार की रात भारतीय सनातन परंपरा के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों की शादी संपन्न हुई.