इस बार कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 16) में अपने डांस का जलवा बिखेरने आई हैं हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori). अपने शानदारा डांसिंग स्किल की वजह से उन्हें हरियाणा में काफी पसंद किया जाता है. सपना चौधरी के बाद अगर किसी डांसर का नाम सबसे ज्यादा लिया जाता है तो वो गोरी नागोरी ही हैं.
सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की शुरुआत हो चुकी है. अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर यह टीवी शो सुर्खियों में बना हुआ है. इस बार सलमान खान के शो में राजस्थान की शकीरा ने भी पार्टिसिपेट किया है. गोरी नागोरी (Gori Nagori) को कई राजस्थानी और हरियाणवी गाने में देखा गया है. उनके हर एक म्यूजिक वीडियोज पर लाखों व्यूज आते हैं. यहां देखें गोरी नागोरी की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट गोरी नागोरी का असली नाम तसलीमा बानो है (Gori Nagori Real Name) गोरी नागोरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो तुरंत सुर्खियों का हिस्सा बन गया है. वीडियो में एक्ट्रेस लाल लहंगे और पारंपरिक सूट में नजर आ रही हैं. जिसमें वो कहर बरपाती देखी जा रही हैं. एक्ट्रेस अपने इस वीडियो में ‘गोरी नाचे रे ..गोरी नाचे’ गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं. जो लोगों को मदहोश कर रहा है.
बता दें कि अपने हॉट लुक के लिए जानी जाने वाली गोरी नागोरी नौ साल की थीं, जब उन्होंने एक डांसर बनने का सपना देखा था. बचपन में वो शकीरा की नकल करती थीं और इसी वजह से उन्हें राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है. गोरी नागोरी राजस्थान की एक फेमस डांसर हैं, जो आज पॉपलैरिटी के मामले में सपना चौधरी को पीछे छोड़ रही हैं.
अक्सर गोरी नागोरी का नाम विवादों में जुड़ा रहता है. उन पर आए दिन अश्लील डांस करने का आरोप लगता ही रहता है. एक बार तो उन पर महाशिवरात्रि के दौरान स्टेज पर अश्लील डांस करने क भी आरोप लगा था लेकिन इस बात को लेकर गोरी ने कहा कि वह भगवान शिव के सामने नटराज स्वरूप की अराधना कर रही थी, तो वह अश्लील डांस कैसे हो सकता है. वहीं, गोरी ने कहा कि लोग भगवान की अराधना में भी, हर चीज में अश्लीता कैसे ढूंढ लेते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- सरपंच की गुंडागर्दी : बिजली ऑफिस में शराब और मुर्गा पार्टी से मना करना पड़ा भारी, सरपंच ने साथियों के साथ मिलकर की सब स्टेशन के कर्मचारी की धुनाई, आरोपी गिरफ्तार
- MP के लिए ऐतिहासिक होगा युवा दिसव: CM डॉ. मोहन करेंगे स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ, विश्व की सबसे बड़ी विवेकानंद की बनी 3-D रंगोली
- दिल्ली का बदलेगा नाम, होगा ‘इंद्रप्रस्थ’! अखिल भारत हिंदू महसभा अध्यक्ष कि मांग पर केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात
- Blue Sapphire Gemstone: शनिदेव के आशीर्वाद से बढ़ाएं जीवन पहने नीलम, जानिए इसके लाभ…
- बृहन्महाराष्ट्र मंडल का 73वां वार्षिक अधिवेशन: मुख्यमंत्री साय ने मराठी समाज से जुड़े प्रबुद्ध जनों का किया सम्मान, कहा- महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मध्य है अटूट सांस्कृतिक संबंध