अजय नीमा, उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर दो ड्राइवरों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहा है। साथ ही सुपरवाइजर द्वारा ड्राइवर व बुजुर्ग कर्मचारियों को बाहर बुलाकर जूते पर नाक रगड़वाई और सर पर जूते रखवाये गई।

निजी स्कूलों की मनमानी पर एक्शन: 40 और स्कूलों के खिलाफ मामला दर्ज, तीन दिन में 65 विद्यालय पर हुई कार्रवाई

घटना नीलगंगा थाना क्षेत्र के जीवनखेड़ी में महेश्वरी रोड लाइंस के ऑफिस की बताई जा रही है। जिसके सुपरवाइजर उत्तम डांगी ने एक बुजुर्ग और युवक को बेरहमी से पीटा। यहां 22 वर्षीय युवक नितेश धाकड़ ड्राइवरी का काम करता है। वहीं बुजुर्ग भी यहां ड्राइवरी करता है।

ऑफिस के सुपरवाइजर उत्तम दांगी ने दोनों ड्राइवर को ऑफिस बुलाया और आरोप लगाया कि उन्होंने गेहूं चोरी किए है। फिर दोनों को लाठी से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आरोपी इतने में नहीं रुका उसने युवक और बुजुर्ग से जूते पर नाक रगड़वाई। इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर हिरासत में लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H