विप्लव गुप्ता, पेण्ड्रा। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला के पेण्ड्रा नगर पंचायत में एक बार फिर नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच गुटबाजी उभरकर सामने आई है. अबकी बार मामला पीआईसी का है, जिस पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान की शिकायत करने की बात कही है.
नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बैठक में पेण्ड्रा नगर पंचायत में अध्यक्ष राकेश जालान द्वारा गठित पीआइसी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नगर पंचायत में कांग्रेस के 9 पार्षद है, अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी का है, लेकिन पीआइसी में बीजेपी के पार्षदों को मेम्बर रखा गया है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में कांग्रेस के बहुत से वरिष्ठ पार्षद हैं, जिन्हें मेम्बर बनाना चाहिए. इससे कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया जा सकेगा.
उन्होंने कांग्रेस समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष पर पार्टी के पार्षदों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. साथ ही इस बात की शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी से लेकर ऊपरी स्तर तक करने की बात कही है.
पीआईसी गठन अध्यक्ष का विशेषाधिकार
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान का कहना है कि पीआईसी का गठन उनका विशेषाधिकार है. पेण्ड्रा नगर पंचायत की पीआईसी बहुत अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जहां तक शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का सवाल है, पीआईसी के सदस्य होने के बाद पार्षद निर्माण कार्यों और वित्तीय मामलों में ही उलझ जाते है, जिससे जनता से उनका संपर्क अन्य पार्षदों से कम हो जाता है.
कांग्रेस पार्षदों ने जाहिर नहीं की इच्छा
अध्यक्ष ने कहा कि मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं, और किसी भी पार्षद ने व्यक्तिगत रूप से मुझसे अब तक पीआईसी में शामिल होने की इच्छा जाहिर नहीं की है. यदि कोई कांग्रेसी पार्षद पीआईसी में शामिल होने की इच्छा जाहिर करता है तो इसमें मुझे कोई आपत्ति नही है. मैं खुद गंभीरता से इसपर विचार करूँगा.