Govardhan Puja 2025 Date and Time: दीपावली के दूसरे दिन मनाई जाने वाली गोवर्धन पूजा इस बार तिथि के कारण भ्रम का विषय बन गई है. दरअसल, कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 21 अक्टूबर की शाम 5:54 बजे से होकर 22 अक्टूबर की रात 8:16 बजे तक रहेगा.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, गोवर्धन पूजा जैसे प्रमुख पर्व उदया तिथि में मनाए जाते हैं, यानी वह तिथि जिसमें सूर्योदय होता है. इस बार प्रतिपदा का सूर्योदय 22 अक्टूबर को होगा, इसलिए धार्मिक दृष्टि से गोवर्धन पूजा बुधवार, 22 अक्टूबर को ही की जाएगी. यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को उठाकर इंद्र के प्रकोप से ब्रजवासियों की रक्षा करने की स्मृति में मनाया जाता है. इस दिन अन्नकूट का आयोजन कर अन्न, मिठाइयां और विविध व्यंजन बनाकर गोवर्धन महाराज को भोग लगाया जाता है.
Also Read This: ‘ब्लैक दीवाली’ पर बवाल! बब्बू मान के खिलाफ भड़की शिवसेना, दी मुंह काला करने की धमकी

Govardhan Puja 2025 Date and Time
शुभ मुहूर्त (Govardhan Puja 2025 Date and Time)
- प्रातःकालीन मुहूर्त: सुबह 06:26 से 08:42 बजे तक रहेगा.
- सायाह्नकाल (उत्तम) मुहूर्त: दोपहर 03:29 से शाम 05:44 बजे तक रहेगा.
इस वर्ष खास बात यह है कि सायाह्नकाल के दौरान स्वाति नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग बन रहा है, जो पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. इसी कारण ज्योतिषाचार्य दोपहर के समय अन्नकूट पर्व का आयोजन करने की सलाह दे रहे हैं.
Also Read This: दिवाली की रात करें ये गुप्त उपाय! तिजोरी में रखे काली हल्दी, खुलेंगे धन के द्वार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें