रायपुर। छत्तीसगढ़ के गोठानों में पहली बार गोवर्धन पूजा के अवसर पर 28 अक्टूबर को गौठान दिवस के रूप में मनाया गया. इस दिन गोठानों में पशुधन को एकत्र कर उन्हें खिचड़ी खिलाई गई और पूजा अर्चना की गई. इसके साथ ही ग्रामीणों को पशुधन की उचित देखभाल के तौर तरीके भी बताए गए. प्रशासन ने ग्राम पंचायतों को जरूरी इंतजाम करने को कहा है.

आज बिलासपुर जिले के ग्राम पंचायत अकलतरी में भी भव्य रूप से गौठान दिवस (गोवेर्धन पूजा) का आयोजन किया गया. इस बीच जिला कलेक्टर डॉ.  संजय अलग, जिला S.D.M., जिला पंचायत मुख्य कार्यपालिका अधिकारी रितेश अग्रवाल, बिल्हा सीईओ बी आर वर्मा जी, मुख्य मंत्री सलाहकार प्रदीप शर्मा और बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, तखतपुर विधायक रश्मि, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय और लगभग 500 ग्रामीण पुरुष एवं महिलाए उपस्थित थे. इसमें महिलाओं की सहभागिता बहुतायत में नज़र आई.

आयोजन के दौरान गोवेर्धन पूजा का कार्यक्रम रखा गया और ग्रामीणों को जागरूकता के साथ निवेदन किया गया कि आप अपने खेती में पराली न जलाये बल्कि इसे आप गौठान में दान कर सकते है. खेती से पेरा को गौठान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ग्राम गौठान समिति को होगी और ग्राम वासियो को बताया गया की गौठान ग्राम का है और ग्रामीणों को इसके प्रति जवाबदेह होना चाहिए.

इसके बाद सामूहिक रूप से गोमाता की पूजा की गयी और उसे खिचड़ी खिलाई गई. इसके बाद समस्त ग्राम वासियों को प्रसाद का वितरण किया गया.