Govardhan Puja: आज हो रही गोवर्धन पूजा में दुर्लभ संयोग बन रहा है. जिसमें पूजा करना बहुत ही शुभ और लाभकारी माना जाता है. देशभर में लोग अलग-अलग तरीके से गोवर्धन पूजा करते हैं. इसलिए इस शुभ अवसर पर गाय के गोबर से भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा बनाई जाती है, जिसकी शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से पूजा की जाती है. साथ ही भगवान को पसंदीदा भोजन का भोग लगाया जाता है, ज्योतिषियों के मुताबिक गोवर्धन पूजा के दिन अमृत योग (आयुष्मान योग) बनता है. इसलिए इस योग के बनने से इस दिन गोवर्धन पूजा का शुभ समय शाम 6:30 बजे से रात 8:45 बजे तक है. गोवर्धन पूजा के लिए आपको 2 घंटे 45 मिनट का समय मिलेगा.

Govardhan Puja: गोवर्धन पूजा करने की विधि

  • गोवर्धन पूजा की सुबह गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत और भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति बनाएं.
  • मूर्ति को फूलों और रंगों से सजाएं और गोवर्धन पर्वत और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें.
  • भगवान कृष्ण को फल, दीपक, धूप और फूल चढ़ाएं.
  • फिर कढ़ी और अन्नकूट चावल परोसें.
  • इस दिन गोधन और भगवान विश्वकर्मा की पूजा करें.
  • पूजा के बाद गोवर्धन पर्वत की 7 बार परिक्रमा करें.
  • अंत में हाथ में जल लेकर मंत्र का जाप करें और आरती करके पूजा समाप्त करें.
  • इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को कपड़े, भोजन, कंबल आदि का दान करें.