सुप्रिया पांडेय, रायपुर। ना वह विश्व आदिवासी दिवस मनाते हैं, ना छत्तीसगढ़ के त्योहार को मनाया जाता है. आज गोवर्धन पूजा पर भी कोई आयोजन नहीं है. छत्तीसगढ़ के लोगों को पीछे धकेलना का षड्यंत्र हो रहा है. छत्तीसगढ़िया प्राइड को खत्म करने का काम सरकार कर रही है. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम आवास में गोवर्धन पूजा पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होने पर कही.
यह भी पढ़ें : CG News : पुलिस थाने के टॉयलट के दरवाजे पर मोदी-साय का पोस्टर, BJP कार्यकर्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन, टीआई को हटाने की मांग
निवास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोवर्धन पूजा की सभी को बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण पर्वत उठा कर समूह को साथ में लेकर चले, समूह में ताकत होती है, एक साथ समूह में हमें भी लड़ाई लड़नी है, व्यापारी ने हमें कहा, किसान भी कह रहे हैं कि अब वे पछता रहे हैं. आज लोगों को बिजली का झटका लग रहा है, राशन को लेकर भी साय-साय झटका दिया जाएगा. आगे स्थिति भयावह होने वाली है.

पूर्व सीएम ने कहा कि जीएसटी की मार भी आम जनता को पड़ रही है. जीएसटी को राहुल गांधी ने 2 दिन में ही समझ लिया, मोदी जी को 8 साल समझने में लगे. गोबर खरीदने वाला देश का पहला ऐसा राज्य था. हम छत्तीसगढ़ को तरक्की की राह में लेकर गए, लेकिन इस सरकार में ऐसा कुछ नहीं हुआ.
वहीं राज्योत्सव को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि दो साल सरकार ने क्या किया?, भाजपा सरकार के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है, जनता को बताने के लिए कोई योजना या कार्यक्रम नहीं है.

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कल केसी वेणुगोपाल, सचिव पायलट के साथ दिल्ली में बैठक है, सभी पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट सौंपने का काम करेंगे, सीडब्ल्यूसी सदस्यों के साथ सभी नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे.
नक्सलवाद को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि विकास, विश्वास, सुरक्षा योजना हमारी थी, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सबका विश्वास बस्तर में जीता था, अबूझमाड़ क्षेत्रों में पट्टा वितरण किया गया था, जब विश्वास जीता तो नक्सलवाद कम हो गया, इसलिए हमने 600 गांव खाली करा दिया था, यही नीति ने नक्सलवाद की कमर को तोड़ा है.

वहीं नक्सलवाद को खत्म करने के डेडलाइन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों की एक घटना से दहशत फैल जाती है. आतंक का प्रभाव पूरी दुनिया में पड़ता है, नक्सलियों को जो समझते है, उनपर अध्ययन कर चुके है वह जानते है, इसलिए इस डेडलाइन पर विश्वास नहीं.
वहीं भ्रष्ट अधिकारी, कर्मचारियों की सूची बनाने के मामले में उन्होंने कहा कि मेरे यहां के चपरासियों, सुरक्षाकर्मियों को दूर-दूर पदस्थ कर दिया गया. इस सरकार में किसकी चलती है पहले भाजपा बताए. सुना है गुजरात से तीन लोग आए हुए हैं, वह बंद कमरे में बैठकर निर्देश देते हैं, उसके अनुसार काम होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें