रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने समाजसेवी और दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. प्रभुदत्त खेड़ा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की है.

सुश्री उइके ने कहा है कि डॉ. खेड़ा ने अचानकमार के जंगलों में बैगा आदिवासियों के बीच पिछले 30 वर्षों से रहते हुए उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया. आज के समय में विरले ही लोग होते हैं, जो दूरदराज के अभावग्रस्त लोगों के बीच जाकर निःस्वार्थ कार्य करते हैं. डॉ. खेड़ा द्वारा किये गए कार्यों को समाज सदैव याद रखेगा.