रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके राजभवन में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता अभियान को लेकर सभी विश्वविद्यालयों की बैठक लेंगी. दोपहर दो बजे होने वाली इस वर्चुअल बैठक में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर कोरोना वायरस के रोकथाम, विश्वविद्यालय द्वारा किए गए स्वास्थ्य शिविर, विश्वविद्यालय में प्राथमिक उपचार और मरीजों की संख्या के अलावा शैक्षणिक गतिविधियों और परीक्षाओं के आयोजन पर चर्चा की जाएगी.

राज्यपाल अनुसुईया उइके यह वर्जुअल बैठक ऐसे समय में ले रही हैं, जब छत्तीसगढ़ में कोरोना मामले में लंबे समय गिरावट दिख रही है. कोरोना की पॉजिटिविटी दर पिछले 6 दिनों से लगातार घटते हुए 9 मई को 19% तक पहुंच गई. 9 मई को प्रदेशभर में हुए 48 हजार 732 सैंपलों की जांच में से 9120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में विगत 5 अप्रैल के बाद पहली बार पॉजिटिविटी दर 20 प्रतिशत से नीचे पहुंची है. पिछली बार 5 अप्रैल को यह दर 18 प्रतिशत थी. प्रदेश की पॉजिटिविटी दर में पिछले छह दिनों से लगातार गिरावट देखी गई है.