नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी) ने विश्वविद्यालय के 28 कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी को मंजूरी दे दी है. ये सभी 28 कॉलेज दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित हैं. दिल्ली सरकार के ये कॉलेज बिना गवर्निंग बॉडी के चल रहे हैं. इनमें से 20 से अधिक कॉलेज ऐसे हैं, जो बिना परमानेंट प्रिंसिपल के चल रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी) ने दिल्ली सरकार के वित्त पोषित 28 कॉलेजों की प्रबंध समिति (गवर्निंग बॉडी) के नामों को मंजूरी दी है. पिछले 3 महीने से प्रबंध समिति के नहीं होने से शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति संबंधी रोस्टर और गैर शैक्षणिक पदों पर होने वाली नियुक्ति व पदोन्नति का काम रुका हुआ था. अब प्रबंध समिति के बनने से शैक्षिणक और गैर शैक्षिणक कर्मचारियों की नियुक्ति व पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

DU एक्जीक्यूटिव काउंसिल: संघर्ष के बाद एडहॉक शिक्षिकाओं को मिला मैटरनिटी लीव

 

दिल्ली सरकार के वित्त पोषित 28 कॉलेजों की प्रबंध समिति का कार्यकाल दो बार 3-3 महीने का एक्सटेंशन देने के बाद 13 सितंबर 2021 को पूरा हो चुका था. दिल्ली सरकार दो बार विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रबंध समिति के सदस्यों के नाम भेज चुकी थी, लेकिन डीयू और सरकार द्वारा कम नामों को लेकर गवर्निंग बॉडी बनने में देरी हुई. डीटीए के अध्यक्ष और एकेडेमिक काउंसिल के पूर्व सदस्य डॉ हंसराज सुमन ने बताया है कि दिल्ली सरकार ने अपनी गवर्निंग बॉडी बनाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाया. 12 कॉलेजों के शिक्षकों की सैलरी रोक दी गई. बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय और सरकार के बीच संवाद हुआ, जिससे कार्यकारी परिषद ने दिल्ली सरकार द्वारा भेजे गए 144 नामों पर अपनी मुहर लगा दी. दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा गवर्निग बॉडी की लिस्ट कॉलेजों को भेजने के बाद संभावना है कि दो-तीन सप्ताह में 28 कॉलेजों में नए चेयरमैन व कोषाध्यक्ष बन जाएंगे.

DELHI UNIVERSITY: ‘सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ लागू, अब सिर्फ 12वीं के अंकों पर नहीं होंगे दाखिले

 

दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (EC) ने 288 सदस्यों के नामों की संस्तुति की है, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के 144 और दिल्ली सरकार के 144 सदस्य शामिल हैं. हरेक कॉलेज में 5 सदस्यों के नाम दिल्ली विश्वविद्यालय और 5 दिल्ली सरकार की ओर से भेजे गए हैं. सांध्य कॉलेजों में सरकार व विश्वविद्यालय की ओर से एक एक नाम अतिरिक्त भेजा गया है. इसके अतिरिक्त हर कॉलेज में डीयू के दो प्रोफेसरों के नाम, प्रिंसिपल और दो शिक्षक मिलाकर गवर्निंग बॉडी बनती है. इस तरह से प्रातः कॉलेजों में 15 सदस्य और प्रातः व सांध्य कॉलेजों में 20 सदस्यीय प्रबंध समिति होती है. 4 कॉलेजों में सरकार व विश्वविद्यालय की ओर से 6- 6 नाम भेजे गए हैं. इन कॉलेजों में मोतीलाल नेहरू कॉलेज, सत्यवती सहशिक्षा कॉलेज, शहीद भगत सिंह कॉलेज और श्री अरबिंदो कॉलेज हैं.