कुंदन कुमार, पटना. Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग को सरकार ने मान लिया है. अब चयन परिषद ने यह निर्णय लिया है कि EWS/NCL का जो सर्टिफिकेट आवेदन के साथ अभ्यर्थियों ने जमा किया है उसी की आधार पर आगे का काउंसलिंग होगा. अब उस सर्टिफिकेट के आधार पर किसी को भी अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा.
चयन परिषद ने पत्र लिखकर दी जानकारी
चयन परिषद ने पूरे मामले को लेकर सामान प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर सभी जानकारियां दे दी है. साथ ही आगे का आदेश भी मांगा गया है. चयन परिषद ने कहा है कि, जो अभ्यर्थी दौड़ कार्यक्रम में भाग लेंगे वह जो प्रमाण पत्र लेकर आए लेकर आएंगे उसी आधार पर वह भाग ले सकते हैं. लेकिन उनको अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा.
सफल अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत
बिहार पुलिस भर्ती में सफल अभ्यर्तथियों के लिए यह बड़ी राहत दी गई है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केंद्रीय चयन परिषद ने भर्ती के समय शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन की तिथि भी जारी किया है और कहा है कि 9 फरवरी तक यह पूरा कर लिया जाएग.
गौरतलब है कि बिहार पुलिस भर्ती में सफल केंद्रीय चयन परिषद पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बीते कई दिनों से धरना प्रदर्शन पर थे.
ये भी पढ़ें- ‘होगा वही जो मोदी और शाह चाहेंगे’, संभल हिंसा पर भड़के तेजस्वी यादव ने यूपी सरकार के लिए कह दी ये बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें