शिवम मिश्रा, रायपुर। नवा रायपुर प्रभावित किसानों की आठ मांगों में से सरकार ने छह मांगों को मंजूर कर लिया है, वहीं दो मांगों पर चर्चा चल रही है. इसके साथ ही अधिकारियों को आदेश जारी करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इस बात की जानकारी देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने किसानों से आंदोलन स्थगित करने का निवेदन किया है.

किसानों के आंदोलन पर मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि हमने किसानों की 6 मांगों को मंजूर किया है, शेष 2 मांगों पर लगातार चर्चा चल रही है. कैबिनेट सब कमेटी और किसान प्रतिनिधियों के बीच 3 दौर की बैठक में हुई सार्थक चर्चा के बाद जिन विषयों पर सहमति बनी है, उस संबंध में अधिकारियों को आदेश जारी करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

जिन मुद्दों पर सहमति

1- ग्रामीण बसाहट में आबादी पट्टा दिए जाने की मांग

2- 2005 के पहले के अतिक्रमित और 2012 के पहले के भूमिहिन वयस्कों को 1200 वर्गफुट और भू-विस्थापितों को 1,200 से 2500 के बीच 1 रुपए प्रति वर्गफीट के बाद से जो निर्णय लिया गया था. उसमें बारहवीं बैठक के अनुरूप निर्णय पर पात्रता अनुसार, आवासीय पट्टा 2011 के जनगणना सूची के आधार पर दिया जाएगा, सर्वे आदेशित हो चुका है.

3- ऑडिट आपत्ति का निराकरण कर स्वीकार करने की मांग

4- प्रभावित क्षेत्र के शिक्षिक बेरोजगार युवक-युवती को रोजगार के लिए प्राधिकरण के विभिन्न सेवाओं के लिए आगामी निविदाओं में 60 प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित गाँव से ही लेने

5- गुमटी-चबूतरा और दुकान आवेदन पत्र के आधार पर लॉटरी कर लागत मूल्य पर प्रभावित व्यक्तियों को ही दिया जाएगा, जिसमें 57 दुकान, 4 बड़े हॉल, 12 गुमटी, 71 चबूतरा शामिल है.

6- खरीदी बिक्री पर 27 ग्रामों में लेयर 2 के सभी प्रभावित 13 ग्रामों को अनापत्ति से मुक्त किया जाता है.

Read more : Naxal Abducted Engineer and Assistant Released