सदफ हामिद,भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान (तीसरी लहर) को लेकर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार को समीक्षा बैठक ली। प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों के डीन के साथ बैठक में उन्हें राज्य सरकार की ओर से कोविड के इलाज की तैयारियों की जानकारी ली और समीक्षा की।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकार अलर्ट मोड पर है। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार की ओर से लिए गए फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब कोविड के समय जरूरी समान पर्चेसिंग मेडिकल कॉलेज खुद कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने 3035 करोड़ की स्वीकृति दी है। इस राशि से कोविड इमरजेंसी पैकेज और दवाइयों के लिए अलग अलग मेडिकल कॉलेज को दिए हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने लगभग 4-5 घंटे बैठकर समीक्षा की। बैठक में उन्होंने बिस्तर बढ़ाने, ऑक्सीजन, हेल्थ वर्कर की ट्रेनिंग समेत तमाम चीजों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि दूसरी लहर में 7645 बेड उपलब्ध कराए थे, अब 1535 का इजाफा कर 8300 बिस्तर कोविड के इलाज के लिए आइडेंटिफाई किए हैं। सभी बिस्तरों पर ऑक्सीजन पाइप लाइन लगा दी गयी है। इसी तरह वेंटिलेटर, मॉनिटर, पीपीई किट, मास्क, समेत सभी जरूरी चीजों की व्यवस्था की गई हैं।