देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा होता जा रहा हैं. संक्रमण रोकने की तमाम कोशिशों के बावजूद की वायरस की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पाई है. जिसे देखते हुए की राज्यों में लॉकडाउन किया गया हैं. वहीं अब ओडिशा सरकार ने भी कोरोना से बीगड़े हालात पर काबू पाने के लिए बड़ा फैसला ले लिया है. सरकार ने राज्य में 14 दिन का Lockdown लगाने की घोषणा कर दी है. यह लॉकडाउन 5 मई से 19 मई तक लगाया जाएगा.

15 दिन का Lockdown

आपको बता दें कि ओडिशा सरकार ने 5 मई से प्रदेश में 14 दिन के लिए कंप्लीट Lockdown लगाने का ऐलान कर दिया है. सरकार का ये आदेश 5 मई से शुरू होकर 19 मई तक प्रभावी रहेगा. दरअसल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब साढ़े चार लाख तक पहुंच चुका है. इसी तरह वहां तीन लाख पिचासी हजार से ज्यादा लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,043 तक जा पहुंची है.

आवश्यक सेवाओं को छूट

सरकार ने ये भी स्पष्ट किया है कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं, हेल्थ सेवाओं को ही छूट रहेगी. वहीं सुबह के 7 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक लोग अपने घरों से 500 मीटर के दायरें में निकल सकेंगे, ताकि रोजमर्रा की जरूरतों का इंतजाम कर सकें.

देखिए आदेश