New Delhi Railway Station Stampede Case: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अब तक 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। सरकार ने भगदड़ के पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। सरकार ने मृतकों को 10 लाख और घायलों को 2.5 लाख रुपये के मुआवजे का ‘मरहम’ लगाया है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की डरावनी रात: हर घंटे 1500 जनरल टिकटों की बिक्री, महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन आने की सूचना और सीढ़ी पर भीड़ सबकुछ रौंदती चली गई… पढ़े हादसे की इनसाइड स्टोरी

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात प्लेटफॉर्म संख्या-13 और 14 पर भगदड़ मच गई थी।  घटना में अबतक 18 लोगों की जान चली गई। भगदड़ में जान गंवाने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष, 5 बच्चे शामिल हैं। वहीं हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों में बिहार के 9 और दिल्ली के 8 समेत हरियाणा का एक व्यक्ति शामिल है। मामले की जांच के लिए रेलवे की हाईलेवल जांच टीम का गठन किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया है।

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अबतक 18 की मौत, मृतकों में बिहार के 9 और दिल्ली के 8 समेत हरियाणा का एक व्यक्ति, राष्ट्रपति ने जताया दुख, रेलवे की कमेटी करेगी जांच

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूँ। मेरी संवेदनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएँ। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।

Delhi Metro: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन हुड़दंग मामले में FIR दर्ज, CCTV से हो रही आरोपियों की पहचान, शब-ए-बारात के दिन दिल्ली मेट्रो में मुस्लिमों ने मचाया था उपद्रव

भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआः राष्ट्रपति

वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu)ने दुख जताया है। राष्ट्रपति के ऑफिस ने एक्स पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

Indian Deportation Row: अमेरिका ने 120 अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस भेजा, देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किया, हथकड़ियां व बेड़ियों मं पहुंचे वतन, आज 157 यात्रियों को लेकर पहुंचेगा तीसरा विमान

प्रशासन ने जारी की मृतकों की लिस्ट

इधर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के शिकार लोगों की प्रशासन द्वारा लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के अनुसार मृतकों की पहचान आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा. ये सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं।

‘पत्नी ने भारत की नागरिकता…’, असम के CM सरमा ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई से पूछे सवाल, कहा- ISI और RAW एक ही घर में कैसे रह रहे

इसके अलावा हादसे में दिल्ली के 8 लोगों की भी मौत हुई है। इनमें पिंकी देवी (41 वर्ष) पत्नी उपेन्द्र शर्मा निवासी संगम विहार, शीला देवी (50 वर्ष) पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार, व्योम (25 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना, पूनम (34 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव, ममता झा (40 वर्ष) पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई, रिया सिंह (7 वर्ष) पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर, बेबी कुमारी (24 वर्ष) पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन, मनोज (47 वर्ष) पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई. ये सभी लोग दिल्ली के रहने वाले साथ थे. जबकि एक अन्य की पहचान संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवानी, हरियाणा के रूप में हुई है।

‘मेरे ही बदन में चिपक…,’ शिवसेना विधायक सुनील राउत का महाकुंभ पर विवादित बयान, कहा- लोगों को पाप धोते-धोते देख उनके पाप…

हादसे की होगी उच्चस्तरीय जांच

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिया गया है। रेलवे अधिकारियों की उच्च स्तरीय कमेटी भगदड़ मामले की जांच करेगी। हादसा कैसे हुआ इसको लेकर उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने कहा कि जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त फ्लेटफॉर्म 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली संपर्क क्रांति खड़ी थीष इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ थी और कई यात्री फिसल कर गिर गए। इससे यह दुखद हादसा हुआ। इस हादसे की उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है।

वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार तकरार में बदला, गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद बॉयफ्रेंड ने बुलेट में लगाई आग, Watch Video

कैसे बने भगदड़ के हालात
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महाकुंभ के लिए जाने वाली दो ट्रेनें लेट हो गई थी, इस कारण स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। ये लोग अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.  इसी बीच अचानक प्लेटफॉर्म चेंज का अनाउंसमेंट होने के कारण लोग एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म की तरफ भागने लगे, जिसकी वजह से भगदड़ के हालात बने। हालांकि कई प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म में बदलाव का कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ, लोगों को लगा कि उनकी ट्रेन दूसरे प्लेटफॉर्म पर है, इसलिए अफरा-तफरी मची। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि प्लेटफॉर्म से ज्यादा भीड़ पुल पर थी और वहीं पर भगदड़ मची। घटना स्थल पर मौजूद लोगों का यह भी कहना है कि आज तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ नहीं देखी गई।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m