रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों में लंबे समय से रिक्त 1384 पदों को शीघ्र भरने के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग को दिए हैं. इन रिक्त पदों को छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के माध्यम से जल्द से जल्द भरने की कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल के संज्ञान में यह बात भी लाई गई कि विभिन्न महाविद्यालयों में क्रीड़ा अधिकारियों के भी 61 पद रिक्त हैं. मुख्यमंत्री ने इन पदों को भी लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक प्राध्यापकों के साथ ही भरने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के पद लम्बे समय से रिक्त हैं. इन पदों पर भर्ती हो जाने से एक तरफ युवाओं को रोजगार मिलेगा, साथ ही छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में संकायवार सहायक प्राध्यापक उपलब्ध होंगे.
जनघोषणा पत्र में किया गया था जिक्र
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले तैयार किए गए जन घोषणा पत्र में प्रदेश के महाविद्यालयों और शालाओं में रिक्त पदों में भर्ती किए जाने की बात कही थी. सरकार गठन के बाद से हाई मोड पर चल रही भूपेश बघेल सरकार ने ग्यारहवें ही दिन महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की घोषणा कर अपने वादे को पूरा किया है. गौरतलब है कि महाविद्यालयों में लंबे समय से सहायक प्राध्यापकों के पद रिक्त हैं, जिसकी वजह से छात्रों को पढ़ाई को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.