हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के एक अस्पताल में हुए लिफ्ट हादसे को सरकार ने गंभीरता से लिया है। सरकार ने ऐसे हादसों से बचने के लिए एक कार्ययोजना बनाने 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसके अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी के परियोजना संचालक, परियोजना क्रियान्वयन इकाई अखिलेश अग्रवाल होंगे। जो कि कार्ययोजना बनाकर यह सुनिश्चित करेगी कि लिफ्ट की स्थापना, संचालन की व्यवस्था एवं सुरक्षा, तकनीकी एवं अन्य मानकों पर त्रुटिरहित हो और उपयोगकर्ता की सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त हो। इस कार्ययोजना में प्रदेश भर के निजी और सरकारी भवनों में लगी लिफ्टों को भी शामिल किया गया है। कमेटी 15 दिनों के भीतर अपना प्रतिवेदन पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव को सौंपेगी।

आपको बता दें इंदौर के डीएनएस अस्पताल में बीते रविवार को लिफ्ट भरभराकर 10 फीट नीचे गिर गई थी। लिफ्ट में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई लोग सवार थे। हादसे में कमलनाथ सहित सभी लोग बाल-बाल बचे थे। मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिये थे।

देखिये आदेश