केंद्र सरकार समय-समय पर देश में महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करती है. ऐसी ही एक बचत योजना है ‘महिला सम्मान बचत पत्र योजना’ (Mahila Samman Saving Certificate Yojana) इस योजना के तहत केवल देश की महिलाएं ही आवेदन कर लाभ उठा सकती है.
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना क्या है ?
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं की तरह की एक वन टाइम सेविंग स्कीम है. जिसे शुरू करने की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा की गई है. इस योजना के माध्यम से 2 साल के लिए जमा राशि पर 7.5 प्रतिशत निश्चित दर से ब्याज दिया जाएगा. महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत जो महिलाएं इस योजना में आवेदन करेंगी 2 लाख की बचत पर 7.5 प्रतिशत क दर्ज से ब्याज प्राप्त होगा. इससे महिलाएं अपनी जमाकुंजी की बचत करके भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकेंगी.
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लाभ और विशेषताएं
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है.
योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा घोषित की गई ब्याज की दर सालाना तौर पर 7.5 प्रतिशत है.
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के माध्यम से आवेदक महिला द्वारा जमा की गई राशि पर उन्हें टैक्स में सरकार द्वारा छूट दी जाएगी.
योजना के माध्यम से सभी महिलाएं योजना में इन्वेस्ट करके टैक्स में छूट पाने की हकदार होंगी.
योजना के अंतर्गत 10 साल या उससे अधिक आयु की बच्ची का भी अकाउंट खोला जा सकता है.
योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के आवेदन के लिए आवेदक के पास महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है.
आवेदक का आधार कार्ड
पहचान प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
ईमेल आईडी
फोन नंबर
2025 तक ले सकते हैं स्कीम का फायदा
फिलहाल, इस योजना को 2 साल के लिए शुरू किया गया है यानी इस स्कीम का फायदा साल 2025 तक उठाया जा सकता है. अकाउंट ओपन करते समय आपको फॉर्म-1 भरना होता है. वहीं मैच्योरिटी के समय फॉर्म-2 को डिपॉजिट करके आप रकम की निकासी कर सकती हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg