रायपुर। छत्तीसगढ़ में उपभोक्ताओं को राहत देते हुए साय सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना के तहत एक बड़ी घोषणा की है। सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 1 दिसंबर से नई योजना शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के तहत 42 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

इस योजना के अंतर्गत 400 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक हाफ बिजली का लाभ मिलेगा। अर्थात् 200 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं का हाफ बिजली बिल हो जाएगा तथा 200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक का हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा। इससे 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 42 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि प्रदेश में रूफटॉप सोलर की मांग तेजी से बढ़ी है, अब तक 1 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं और 12,000 से ज्यादा सोलर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हर उपभोक्ता को सस्ती और सुचारू रूप से बिजली मिले। सोलर प्लांट स्थापना में समय लगने के कारण सरकार घरेलू उपभोगताओं के लिए 1 दिसंबर से नई योजना शुरू करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत राज्य शासन की ओर से 1 किलोवॉट पर 15,000 रुपये तथा 2 किलोवॉट एवम उससे अधिक क्षमता के प्लांट लगाने पर 30,000 रुपये की सब्सिडी जारी रहेगी। इससे हम हाफ बिजली से फ्री बिजली की तरफ अग्रसर होंगे। मुझे विश्वास है कि यह कदम प्रदेश में उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम करेगा और प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा।