लखनऊ. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को जेल भेजने की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि सरकार समाजवादी नेताओं का उत्पीड़न कर रही है. सपा प्रमुख ने आशंका जताई कि सरकार मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है.
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान और उनके परिवार का उत्पीड़न इस लिए किया जा रहा है कि वो समाजवादी पार्टी के नेता हैं. कानपुर के विधायक से मैं मिलने गया तो उसका दूसरे जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सारस पक्षी के साथ वायरल होने वाले आरिफ भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – आज अगर कोई सिर्फ पोस्टर लगा दे तो हो जाती है FIR, अखिलेश यादव ने PM मोदी पर कसा तंज
अखिलेश यादव ने कहा कि अमेठी के आरिफ से सरकार ने सारस छीन लिया गया. क्योंकि मैं उससे मिलने चला गया था. सरकार ने सारस को कैद कर दिया. पहले वो खुले में था. अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि पक्षी को नहीं छोड़ रहे, कैद कर दे रहे हैं. हम आप को क्या छोड़ेंगे?
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक