रायपुर। छत्तीसगढ़ में वन विभाग के कर्मचारी पिछले 20 दिनों से हड़ताल पर हैं. इससे जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. वन्यजीवों से लेकर वनस्पतियों को भी इससे काफी नुकसान पहुंच रहा है. इसलिए राज्य सरकार अब कर्मचारियों पर एस्मा लगाने की तैयारी कर रही है.

वन विभाग हड़ताल समाप्त करने के लिए सोमवार को अरण्य भवन से नोटिस जारी कर दो दिन का समय दिया गया है. उसके बाद भी वन कर्मचारियों की हड़ताल खत्म नहीं हुई तो एस्मा लगा दिया जाएगा.

बता दें कि प्रदेश भर के करीब दस हजार वन कर्मचारी अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर 21 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. प्रदेश भर के कर्मचारी अपने-अपने जिला मुख्यालय में धरना दे रहे हैं, जबकि वन कर्मचारियों की सात मांग पूरा हो चुकी है. बाकी मांगों को लेकर हड़ताल जारी है.

IAS TRANSFER BREAKING: आईएएस धरणेंद्र कुमार जैन बने राज्यपाल के उप सचिव, कृष्णदेव त्रिपाठी को भेजा गया चुनाव आयोग, हरसिमरनप्रीत कौर को मिली ये जिम्मेदारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus